Naresh Goyal: केनरा बैंक से 538 करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद जेट एयरवेज के मालिक नरेश गोयल ने मुंबई की स्पेशल कोर्ट से रोते हुए कहा है कि उन्होने जिंदगी की आस छोड़ दी है और जीने से बेहतर होगा कि वो जेल में ही मर जाएं.
आंखों में आंसू लिए गोयल ने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी अनीता की कमी बहुत खल रही है जो कैंसर की लास्ट स्टेज में है. उनकी एकमात्र बेटी की तबियत भी ठीक नहीं है. गोयल के अपील के दौरान कोर्ट ने कहा कि उन्हें बेसहारा नहीं छोड़ा जाएगा और उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का हर संभव ख्याल रखा जाएगा और इलाज कराया जाएगा