देश में आज सिविल सर्विस डे (Civil Service Day) मनाया जा रहे है. इस मौके पर दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में पीएम मोदी ने सिविल सेवकों को संबोधित किया. सिविल सेवकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, देश में आजादी के अमृतकाल का दिन चल रहा है, मैं ही नहीं, पूरी दुनिया कह रही है कि भारत का वक्त आया है. हम ऐसे वक्त में ब्यूरोक्रेसी को मजबूत करना चाहते हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा, कि इस साल का 'सिविल सर्विस डे' बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है.ये ऐसा समय है जब देश ने अपनी आजादी के 75 वर्ष पूर्ण किए हैं. पीएम ने कहा मैं आज भारत के हर सिविल सेवा अधिकारी से यही कहूंगा कि आप बहुत भाग्यशाली हैं. आपको इस कालखंड में देश की सेवा का अवसर मिला है.
ये भी देखें: 24 घंटे में करीब 12 हजार नए कोरोना केस, 28 की सांसें थमीं
पीएम ने कहा कि हमारे पास समय कम है लेकिन सामर्थ्य भरपूर है, हमारे लक्ष्य कठिन हैं लेकिन हौसला कम नहीं है, हमें पहाड़ जैसी ऊंचाई भले ही चढ़नी है लेकिन इरादे आसमान से भी ज्यादा ऊंचे हैं. पीएम ने आगे कहा कि पिछले 9 वर्षों में अगर देश के गरीब से गरीब को भी सुशासन का विश्वास मिला है तो इसमें आपकी मेहनत भी रही है. पिछले 9 वर्षों में अगर भारत के विकास को नई गति मिली है तो ये भी आपकी भागीदारी के बिना संभव नहीं था. कोरोना संकट के बावजूद आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है.
ये भी देखें: Wing Commander Deepika Mishra ने रचा इतिहास, वायुसेना में वीरता पुरस्कार पाने वाली बनी पहली महिला अफसर