National Herald Case में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से ED की पूछताछ खत्म हो गई है. मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस सांसद से तीन दिनों में 30 घंटे तक पूछताछ की. अब इस लंबी-चौड़ी पूछताछ के बाद राहुल गांधी को गुरुवार के लिए राहत दी गई है. इसके बाद शुक्रवार को तीखे सवाल-जवाब के लिए फिर तलब किया गया है.
ये भी पढ़ें| Prayagraj Violence: यूपी पुलिस का बड़ा एक्शन, 59 उपद्रवियों की तस्वीरें जारी
बता दें कि ये तीन दिन कांग्रेस पार्टी के लिए किसी 'युद्ध' से कम नहीं थे. उधर, राहुल गांधी के ईडी ऑफिस के लिए निकलने का वक्त होता था, और उधर दूसरी तरफ दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में कांग्रेस नेताओं का चिलचिलाती धूप में विरोध प्रदर्शन शुरू हो जाता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीन दिनों में दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस के करीब 800 नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया. यहां तक की राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने भी अपनी हिरासत दी. अब देखना ये होगा कि शुक्रवार को पूछताछ में क्या होगा.