National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस मामले में ईडी (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है. प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में मौजूद यंग इंडिया (Young India Limited) के दफ्तर को सील कर दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी के अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि बिना एजेंसी के अनुमति के सील किए हिस्से को नहीं खोला जाएगा.
वहीं ईडी की कार्रवाई के बाद दिल्ली पुलिस (delhi police) ने भी कांग्रेस मुख्यालय (congress) के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही कांग्रेस दफ्तर के बाहर सड़क को सील कर दिया है. पुलिस को अंदेशा है कि यंग इंडिया के दफ्तर सील होने के बाद कांग्रेस नेता सड़क पर उग्र प्रदर्शन कर सकते हैं.
यहां पढ़ें: :लवप्रीत ने दिलाया ब्रॉन्ज, पुरुष हॉकी टीम 5-0 से आगे, पूर्णिमा पांडे एक्शन में
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के तहत ‘नेशनल हेराल्ड’ दफ्तर समेत 12 ठिकानों पर छापा मारा था. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यह एक्शन राहुल गांधी और सोनिया गांधी से पूछताछ के बाद उठाया गया है.
यहां पढ़ें: ममता मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो बने मंत्री