NIA Raid On PFI: बिहार के कटिहार, फुलवारी शरीफ समेत कई ठिकानों पर नेशलन इंवेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation agency) यानी एनआईए ने छापेमारी की है. इसके अलावा केरल और कर्नाटक में भी पीएफआई (PFI) के ठिकानों पर छापा पड़ा है. पीएफआई (PFI) का 2047 नाम का एक डॉक्यूमेंट सामने आया था जिसको लेकर ये छापेमारी की गई है. एनआईए के मुताबिक इस दस्तावेज में देश की सत्ता पर 2047 तक कब्जा करने और इस्लामिक राष्ट्र बनाने का प्लान बताया गया था. एनआईए ने बिहार के कटिहार में मोहम्मद नदवी और उससे जुड़े लोगों पर कार्रवाई की है.
बताया जा रहा है कि फुलवारी शरीफ में सबसे बड़ी छापेमारी कर्नाटक में हुई है जहां 16 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इसके अलावा केरल में भी कई ठिकानों पर छापेमारी हुई है.
Consumer rights: कस्टमर की मर्जी के बिना दुकानदार नहीं ले सकते मोबाइल नंबर, एडवाइजरी जारी
आपको बता दें कि पिछले साल केन्द्र सरकार ने पीएफआई पर 5 साल तक के लिए बैन लगाया था. इसके अलावा केन्द्र ने आरआईएफ, सीएफआई, एआईआईसी और एनसीएचआरवो समेत कई संगठनों पर भी बैन लगाया था. माना जाता है कि पीएफआई दिल्ली, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल समेत देश के 15 राज्यों में एक्टिव है. फिलहाल इससे जुड़े कितने लोग हैं इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है.