प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कर्नाटक के हुबली में 25 वें राष्ट्रीय युवा उत्सव (national youth festival) का उद्घाटन किया. इस साल फेस्टिवल का थीम है- विकसित युवा, विकसित भारत. (Developed Youth, Developed India) इस दौरान अपने संबोधन में PM मोदी ने कहा आज देश में हर क्षेत्र में मजबूत बुनियाद रखी गई है. जिसकी वजह से युवाओं की उड़ान के लिए रनवे तैयार हो गया है. PM ने कहा कि हमारा लक्ष्य अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का है.
बता दें कि साल 1984 में स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया गया था. इस साल ये सम्मेलन 12 से 16 जनवरी तक चलेगा. इस दौरान जी-20 देशों के युवा प्रतिनिधि भी इस फेस्टिवल में भाग लेंगे.