NIA Raid on PFI: नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी यानी NIA और ED ने मेंगलवार को एक बार फिर से देशभर में पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी की. देश के 8 राज्यों में हुई इस कार्रवाई में करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया है. इनमें दिल्ली, गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, असम, कर्नाटक और तेलंगाना के कार्यकर्ता शामिल हैं.
दिल्ली से 30 और यूपी से 57 लोग हिरासत में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एनआईए ने इस दौरान दिल्ली से 30, उत्तर प्रदेश से 57, गुजरात से 15, महाराष्ट्र से 27 और असम और कर्नाटक से 25-25 लोगों को हिरास्त में लिया है. अभी ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है. बता दें कि इससे पहले 22 सिंतबर को एनआईए ने देशभर में पीएफआई के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान भी 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया था.
खाड़ी देशों से आता है पैसा !
उधर, ED ने खुलासा किया है कि PFI के हजारों सदस्य खाड़ी देशों में एक्टिव हैं, जो संगठन के लिए धन जुटाने का काम करते हैं. इन पैसों को अबू धाबी के एक रेस्तरां से मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए भारत भेजा जाता था. दावा किया जा रहा है कि PFI ने मनी लॉड्रिंग के जरिए पिछले साल 120 करोड़ रुपए जुटाए हैं.
दान से जुटाए गए पैसे!
हालांकि PFI का कहना है कि ये पैसे देशभर में दान से जुटाए गए हैं, जबकि ED दावा कर रही है कि संगठन ने फर्जी दान रसीद बनाकर भारत में मनी लॉड्रिंग के जरिए धन जुटाया और अधिकारियों को गुमराह किया.