भारतीय नौसेना (Indian Navy) का Naval Commanders Conference 2023 के सम्मेलन का पहला चरण सोमवार यानि (6 मार्च) को शुरू होगा. खास बात ये कि पहली बार समंदर पर तैरते स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर पर नौसेना कमांडरों का सम्मेलन शुरू होगा. स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत (INS Vikrant) पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) नौसेना के कमांडरों को संबोधित करेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
बता दें सम्मेलन में सैन्य-रणनीतिक स्तर पर नौसेना कमांडरों और वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण सुरक्षा मुद्दों पर चर्चा की जाती है और भारत जहां यह सम्मेलन कर रहा है, उस जगह मौजूदा भू-रणनीतिक स्थिति के कारण इसका अपना महत्व और प्रासंगिकता बताई जा रही है. चीन की विस्तारवादी नीति के बीच नौसेना की युद्ध और भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार तैयारी पर भी ये सम्मेलन केंद्रित होगा.
यहां भी क्लिक करें: China: तीसरी बार बढ़ेगा राष्ट्रपति जिनपिंग का कार्यकाल, PM समेत कई मंत्रियों की होगी छुट्टी