पंजाब (Punjab) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) और उनके समर्थकों को बड़ा झटका लगा है. दरअसल अच्छे आचरण के टलते सिद्धू को गणतंत्र दिवस के मौके पर जेल से रिहा किया जाना था, लेकिन अब उनकी रिहाई फिलहाल टल गई है. सिद्धू की रिहाई नहीं होने से उनकी पत्नी नवजोत कौर का गुस्सा फूट पड़ा है. अपने एक ट्वीट में उन्होंने लिखा- सिद्धू खूंखार जानवर की कैटेगरी में आते हैं, इसलिए सरकार उन्हें रिहाई नहीं देना चाहती'.
ये भी देखें: हैदराबाद यूनिवर्सिटी में अनोखा विरोध, डॉक्यूमेंट्री के विरोध में दिखाई 'द कश्मीर फाइल्स
दरअसल 26 जनवरी को रिहा होने वाले कैदियों की सूची को अभी पंजाब सरकार की मंजूरी नहीं मिली है. ऐसे में सिद्धू की रिहाई भी फिलहाल टल गई है.
ये भी देखें: सूरत में कार शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू