Navratri 2022: सोमवार को शारदीय नवरात्रि के आगाज़ के साथ ही अब देशभर में अगले 9 दिनों तक दुर्गा उत्सव की धूम रहेगी. नवरात्रि (Navratra) के पहले दिन ही अलग-अलग राज्यों में शक्तिपीठों और दुर्गा मंदिरों (Durga Mandir) में भक्तों की भारी भीड़ जुटी.
बड़ी संख्या में दर्शन के लिए पहुंचे भक्त
जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple) के दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जाती दिखी, वहीं वैष्णो देवी के दर पर रात से बड़ी संख्या में पहुंचे भक्त दर्शन के लिए घंटों लाइन में खड़े हो अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.
दिल्ली के झंडेवालन मंदिर में भी नवरात्रि के पहले दिन मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी. वहीं महाराष्ट्र के मशहूर मुंबा देवी मंदिर में सोमवार तड़के ही देवी मां की आरती की गई है.
बता दें कि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा की जाती है, लोग अपने घरों में कलश स्थापना और पूजा-अर्चना कर देवी के आगमन का आवाह्न करते हैं, और अगले नौ दिनों तक देवी के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा-अर्चना होती है.
Read More:- Navratri 2022: क्या होता है चंडी पाठ? ख़ासकर नवरात्रि में क्यों बढ़ जाता है इसका महत्व