Navratri Aarti: शारदीय नवरात्रि की अद्भुत छटा देश भर में चारों ओर देखने को मिल रही है. तीसरे दिन मां चंद्रघंटा की पूजा का महत्व है. दिल्ली के झंडेवालान मंदिर से लेकर मुंबई के मुंबा देवी मंदिर तक मां के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचे हैं.
मंदिर का कपाट खुलने से पहले ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया. मुंबा देवी मंदिर में मां को फूलों से सजाया गया है. वहीं, दिल्ली के छतरपुर मंदिर में भी मां की भव्य आरती हुई. इस प्रसिद्ध मंदिर में सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं.
दिल्ली के कालकाजी मंदिर भी मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा. गुजरात के प्रसिद्ध उमिया मंदिर में भी मां अम्बे की आरती हुई.
इसे भी पढ़ें- Navratri 2023: देवी के किस स्वरूप की पूजा होती है नवरात्रि के दूसरे दिन, जानिए क्या है इस दिन का महत्व
वहीं, देश भर में नवरात्रि के अवसर पर कई आयोजन हो रहे हैं. सूरत में महिलाओं ने सिर पर मटका रखकर पारंपरिक गरबा किया. उधर, दिल्ली के लाल-किले पर लव कुश रामलीला का भी आयोजन हुआ.