Navratri 2022: देशभर में नवरात्रि की धूम है. नवरात्रि (Navratri) के आखिरी दिन देशभर में सुबह से ही देवी के प्रसिद्ध मंदिरों (Temple) और शक्तिपीठों में आरती की गूंज के बीच श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है. आम लोग ही नहीं, बल्कि बड़े-बड़े राजनेता भी नवमी पर मां के दर्शन और कन्या पूजन (Kanya pujan) करते दिखे.
ये भी पढ़े: CNG-PNG Price Hike- फेस्टिव सीजन में महंगाई का तगड़ा झटका, CNG और PNG के दामों में बढ़ोतरी
इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर (J&K) के दौरे पर गए गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) नवरात्रि के आखिरी दिन जम्मू के कटरा में मां वैष्णो देवी के दर पर पहुंचे और मंदिर के गर्भगृह में जाकर माता वैष्णो देवी की पूजा और आरती की. इस दौरान शाह के साथ जम्मू-कश्मीर के LG भी मौजूद रहे.
वहीं यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी भी नवरात्रि के आखिरी दिन गोरखपुर में कन्या पूजन करते दिखे. इससे पहले महाअष्टमी को भी सीएम योगी ने गोरखपुर में स्थित दुर्गा मंदिर में आदिशक्ति, महागौरी और मां सिद्धिदात्री की विधिवत पूजा-अर्चना और आरती की.
उधर देश के अलग अलग राज्यों में मां दुर्गा के हर छोट-बड़े मंदिरों में नवमी पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटने लगी. राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान और छत्तरपुर मंदिर में मां की विधिवत आरती हुई. हालांकि एक दिन पहले महाअष्टमी को भी कई राज्यों में देवी के मंदिरों में भक्तों की भीड़ और भव्य तरीके से पूजा-अर्चना की गई. इनमें गुजरात के सूरत का भी एक मंदिर शामिल है, जहां नवरात्रि उत्सव के बीच सोमवार को महाअष्टमी के मौके पर देवी के भक्तों ने महाआरती की, जिसकी खूबसूरती और भव्यता देखने लायक थी.