देशभर में होली की धूमधाम के बीच भारतीय नौसेना के लिए एक बूरी खबर सामने आई है. दरअसल, वायुसेना के हेलीकॉप्ट को मुंबई तट से दूर अरब सागर में पानी पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी. गनीमत यह रही कि क्रू के सदस्यों को बचा लिया गया है. भारतीय नौसेना के मुताबिक, भारतीय नौसेना एडवांस़ लाइट हेलीकॉप्टर ने मुंबई से नियमित उड़ान भरी थी.
इस दौरान यह तट के पास एक दुर्घटना का शिकार हो गया. इस वजही से इसे पानी पर आपात स्थिति में लैंड करना पड़ा. तत्काल खोज और बचाव अभियान की वजह से नौसेना के गश्ती जहाज ने चालक दल के तीन सदस्यों की सुरक्षित बचा लिया. घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.