केरल के कोच्चि (Kochi Fire) में ब्रह्मपुरम वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट (Brahamapuram waste plant) में गुरुवार को लगी आग को अब तक नहीं बुझाया जा सका है, जिसके बाद शनिवार को भारतीय नौसेना ने मोर्चा संभाला और अपने हवाई अग्निशमन (Aerial Firefighting) का इस्तेमाल कर आग को बुझाना शुरू कर दिया है.
नौसेना ने अपने ALH की मदद से आग प्रभावित इलाके में 5 हजार लीटर पानी का छिड़काव किया है, जिसका वीडियो भी सामने आया है. बता दें कि आग ने प्लांट के काफी एरिया को अपनी जद में ले लिया है. प्लांट के आसपास का करीब 10 किलोमीटर का क्षेत्र धुएं से ढका हुए है.
यहां भी क्लिक करें: California Snow storm: अमेरिका में फिर बर्फीला तूफान, 13 शहरों में इमरजेंसी...70 हजार घरों में अंधेरा