Nawab Malik: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिछले 17 महिनों से जेल में बंद एनसीपी नेता नवाब मलिक को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. देश की टॉप कोर्ट ने उन्हें मेडिकल आधार पर दो महीने के लिए जमानत दी है. कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनसीपी नेता को जमानत दिए जाने के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने कोई आपत्ति नहीं जताई.
बता दें कि नवाब मलिक को फरवरी 2022 में गिरफ्तार किया गया था. तभी से वह जेल में बंद हैं. हालांकि अब कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है. गौरतलब है कि इससे पहले पात्राचॉल घोटाला मामले में शिवसेना नेता संजय राऊत को भी हिरासत में लिया गया था. हालांकि बाद में उन्हों भी कोर्ट ने जमानत दे दी थी.