Naxal Attack in Dantewada: छत्तीसगढ़ में बुधवार को हुए बड़े नक्सली हमले में 11 जवानों के शहीद होने से हड़कंप मच गया है. अब खबर है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राज्य के सीएम भूपेश बघेल से फोन पर बात की.
अमित शाह ने सीएम बघेल को केंद्र की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. इससे पहले सीएम बघले ने भी मीडिया से बात करते हुए साफ शब्दों में कहा था कि हमले के लिए जिम्मेदार एक-एक दोषी को सजा मिलेगी.