Naxal Attack in Chhatisgarh:छतीसगढ़ में बुधवार को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए 11 जवानों की खबर ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर सियासी दिग्गजों के साथ आम लोग भी शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है और राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दुख जताया और कहा कि छतीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आख़िरी दौर में है, हमारी सरकार इसमें जीत हासिल करेगी. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर घटना पर दुख जताया और शहीदों को नमन किया. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख़्त कदम उठाने की जरूरत है. शहीद को श्रद्धांजलि.