ओडिशा(Odisha) के नुआपड़ा जिले (Nuapada district) में मंगलवार को नक्सलियों (Naxal Attack) ने सीआरपीएफ कैंप हमला कर दिया. इस हमले में 3 जवान शहीद हो गए. जानकारी के मुताबिक शहीद होने वाले जवानों में 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर और एक जवान शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में कई जवान घायल हो गए. नक्सली मृतक जवानों की 3 एके-47 भी अपने साथ ले गए और मौके से फरार हो गए.
जानकारी के मुताबिक ROP के तैनात में 19 बटालियन सीआरपीएफ की टुकड़ियों पर को दोपहर लगभग 2.30 बजे ने नक्सलियों ने हमला किया. नक्सलियों ने सड़क को खुलवाने के काम में लगे दल पर इम्प्रोवाइज्ड और क्रूड बैरल ग्रेनेड लांचर से हमला किया. इसके बाद जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए नक्सलियों को भागने पर मजबूर कर दिया. इस मुठभेड़ में शहीद होने वाले जवानों के नाम, एएसआई शिशुपाल सिंह, एएसआई शिवलाल और कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार सिंह हैं. वहीं ओडिशा (Odisha) सरकार ने प्रत्येक शहीद (Martyr) के परिवार को 20-20 लाख रुपये की घोषणा की है