NCERT ने अपने सिलेबस (syllabus) में फिर बदलाव किया है. अब NCERT ने 10वीं की केमेस्ट्री (chemistry) की किताबों से आवर्त सारणी यानी पीरियोडिक टेबल (periodic table) हटाने का फैसला किया है. सिलेबस में ये कटौती छात्रों पर से बोझ कम करने के लिए की गई है. NCERT के इस फैसले से हर कोई हैरान है. दरअसल शिक्षक और वैज्ञानिक पीरियोडिक टेबल को केमिस्ट्री का आधार मानते हैं.
बता दें इसके अलावा लोकतंत्र और सोर्स ऑफ एनर्जी यानी ऊर्जा का स्रोत (Democracy and sources of energy) जैसे कुछ ऐसे टॉपिक हैं जिन्हें NCERT ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.