NCERT Books Controversy: राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की नए शैक्षणिक सत्र के लिए 12वीं कक्षा की राजनीतिक विज्ञान की पुस्तकों में कुछ बदलाव हुआ है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NCERT ने पुस्तक में वह तथ्य हटा दिए हैं, जिसमें कहा गया था कि महात्मा गांधी की हिंदू मुस्लिम एकता की खोज ने हिंदू चरमपंथियों को उकसाया, साथ ही वह पैराग्राफ भी हटा दिए गए हैं जिसमें महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर कुछ समय के लिए प्रतिबंध लगाने की जानकारी दी गई थी.
हालांकि एनसीईआरटी ने दावा किया है कि इस साल पाठ्यक्रम में कोई काटछांट नहीं की गई है, और पाठ्यक्रम को पिछले साल जून में युक्ति संगत बनाने और कुछ अंशों के अप्रसांगिक होने के आधार पर, गुजरात दंगों , मुगल दरबार, आपातकाल, शीत युद्ध और नक्सल आंदोलन समेत कुछ अंशों को पाठ्यपुस्तक से हटाया था.