NCERT की किताबों में इंडिया की जगह भारत प्रिंट होने के सवाल पर NCERT ने जवाब दिया है. एएनआई के मुताबिक, NCERT के अधिकारियों का कहना है कि समिति की सिफारिशों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. इस पर कुछ भी कमेंट करना जल्दबाजी होगी.
एनसीईआरटी का कहना है कि नए सिलेबस और पाठ्यपुस्तकों पर काम चल रहा है. एनसीईआरटी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप स्कूली पाठ्यपुस्तकों के सिलेबस में बदलाव कर रहा है, इसलिए गठित उच्च स्तरीय समिति ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है.
बता दें कि बुधवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि NCERT यानी राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान संस्थान और प्रशिक्षण परिषद की किताबों में अब INDIA नाम की जगह भारत लिखा जाएगा.
इसे भी पढ़ें- NCERT की किताबों में INDIA की जगह लिखा जाएगा भारत, CBSE ने दी मंजूरी