NCERT New Syllabus: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 12वीं क्लास के सिलेबस में कुछ बदलाव किया है. रिपोर्ट के मुताबिक मुगल साम्राज्य (Mughal Empire) से जुड़े कुछ चैप्टर को CBSE की किताब से हटाया गया है. वहीं यूपी बोर्ड के तहत पढ़ाए जाने वाले बारहवीं क्लास के इतिहास के चैप्टर से मुगल शासन का इतिहास हटा दिया गया है. मुगलों के इतिहास से जुड़े 'द मुगल कोर्ट' और 'किंग्स ऐंड क्रॉनिकल्स' नाम के दो पाठ हटा दिए गए.
मुगल इतिहास के साथ-साथ हिंदी और सिविक्स समेत कुछ विषयों के सिलेबस में भी बदलाव किए हैं. वहीं अब फिराक और निराला की रचनाएं भी अब पाठ्यक्रम में नजर नहीं आएंगी. नया सिलेबस शैक्षणिक वर्ष 2023-24 से प्रभावी होगा.