महाराष्ट्र विधानसभा के बाहर सिर के बल खड़े NCP के नेता संजय दौड (Sanjay Daud) कोई योग नहीं बल्कि विरोध कर रहे हैं. इनके साथ ही महा विकास अघाड़ी के नेताओं ने भी जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी (raised slogans) की. इस दौरान जय शिवाजी. जय भवानी नारों के साथ ही राज्यपाल हटाओ-भारत बचाओ (Remove Governor - Save India) जैसे नारों की गूंज सुनाई दी.
दरअसल, पूरा बवाल राज्यपाल भगत सिंग कोश्यारी के बयान को लेकर मचा. कहा जा रहा है कि कोश्यारी ने गुरु समर्थ रामदास को छत्रपति शिवाजी का गुरू बता दिया, जिससे महाविकास अघाड़ी के लोग नाराज हो गए, क्योंकि ..... इनका कहना है शिवाजी की गुरू बस उनकी मां जीजबाई थी...फिर कोश्यारी बीच में ही स्पीच छोड़ कर चले गए, जिसके बाद इन नेताओं का गुस्सा और भड़क गया और जमकर प्रदर्शन हुआ.