NCP Political Crisis: मुंबई में फूट के बाद अब एनसीपी की राजनीति का अखाड़ा दिल्ली बन गया है. दिल्ली स्थित एनसीपी के दफ्तर के बाहर शरद पवार गुट ने अजित पवार और उनके समर्थक नेताओं का पोस्टर हटा दिया है. इसकी जगह यूथ विंग ने नया पोस्टर लगा दिए हैं. इसमें गद्दार लिखा गया है साथ ही बाहुबली पार्ट वन के कटप्पा का वो सीन दिखाया गया है जिसमें उसने अरविंद बाहुबली की पीठ में चाकू मारा था. नए पोस्टर में लिखा गया है, "सच और झूठ की लड़ाई में पूरा देश शरद पवार साहेब के साथ है और भारत देश का इतिहास है कि इसने कभी धोखा देने वाले को माफ नहीं किया"
शरद पवार के दिल्ली स्थित घर 6 जनपथ रोड पर राष्ट्रवादी विद्यार्थी कांग्रेस की तरफ से ये पोस्टर लगाए गए हैं. इस पोस्टर में अजित को कटप्पा और शरद पवार को बाहुबली दिखाया गया है. अजित अपने चाचा के पीठ पर वार करते नजर आ रहे हैं.
Love jihad: गुजरात में 'लव जिहाद' का दावा, रेप के आरोपी का हुआ परेड, पुलिस पर की गई फूलों की बारिश