राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW की अध्यक्ष रेखा शर्मा की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को पश्चिम बंगाल के हिंसा प्रभावित संदेशखाली का दौरा किया. बीते सप्ताह एनसीडब्ल्यू के दो सदस्यों ने प्रभावित इलाके में दौरा किया था. इस दौरान बंगाल सरकार व कानून प्रवर्तन अधिकारियों की लापरवाही और मिलीभगत का खुलासा करते हुए एक रिपोर्ट सौंपी गई थी. रेखा ने कहा था कि हम पीडितों से चर्चा करके बाद में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और फिर राष्ट्रपति से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि अगर एक भी घटना हुई है तो यह बेहद शर्मनाक है.
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली क्षेत्र में महिलाओं पर हुए अत्याचार को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता शेख शाहजहां और उसके साथियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. आज संदेशखाली में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल पुलिस संदेशखाली में सच को दबाने की कोशिश में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करेगा.