एनडीए में मध्यावधि चुनाव को लेकर छ्त्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा, 'NDA केर बेर का संग है, साथ रहेंगे तो फटेगा केला.'
अब भूपेश बघेल के बयान पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एस ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, 'उन्हें अपने ख्यालों में रहने दीजिए. उन्हें उसी में खुश रहने दीजिए. हमारी एनडीए सरकार पूरे 5 साल तक चलेगी.'
इसके पहले शनिवार को भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट किया था, 'कार्यकर्ता साथी तैयार रहें! 6 महीने- 1 साल के भीतर मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं. फड़नवीस इस्तीफ़ा दे रहे हैं, योगी जी की कुर्सी डोल रही है. भजनलाल शर्मा भी डगमग-डगमग कर रहे हैं. सरकार बनी नहीं है लेकिन जदयू प्रवक्ता अग्निवीर योजना रद्द करने और जातिगत जनगणना की बात कर रहे हैं. ये सब वो मुद्दे हैं जो राहुल गांधी जी लेकर चले हैं.'
इसे भी पढ़ें- Prashant Kishor ने गिनवाई चुनाव में BJP को हुए भारी नुकसान की वजह