पीएम आवास पर बुधवार को एनडीए की बैठक जारी है. सूत्रों की मानें तो बैठक के बाद नरेंद्र मोदी नई सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं. आज ही मोदी राष्ट्रपति मुर्मू से मिलकर दावा पेश कर सकते हैं. बता दें कि एनडीए की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू पहुंचे हैं. 8 जून को मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
बता दें कि मंगलवार को लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बुधवार को पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंपा. खबर है कि आठ जून को पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
इसे भी पढ़ें- Maharashtra के डिप्टी सीएम Devendra Fadnavis ने की इस्तीफे की पेशकश, जानिए क्यों ले रहे इतना बड़ा फैसला ?