NDA Meeting: एनडीए की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) ने अपने नौ साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. बैठक के बाद संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने एनडीए (NDA) का मतलब भी बताया. पीएम ने कहा कि जब गठबंधन भ्रष्टाचार पर आधारित हो तो वो देश को नुकसान करता है.
उन्होंने एनडीए की पिछली सरकार और गठबंधन की नीतियों पर बात करते हुए कहा कि जब हम विपक्ष में थे तब भी हमने सकारात्मक राजनीति की, हमने कभी नकारात्मक राजनीति नहीं की.
ये भी पढ़ें: NDA Meeting: एनडीए की बैठक में चिराग पासवान ने छुए पीएम मोदी के पैर, पीएम ने इस तरह दिया आशीर्वाद
पीएम मोदी ने एनडीए का मतलब भी बताया
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए का मतलब भी बताया. उन्होंने कहा कि एन का मतलब न्यू इंडिया है, डी का मतलब है डेवलप्ड नेशन, ए का मतलब एस्पिरेशन ऑफ पीपल यानि लोगों की आकांक्षा. आज युवा, महिलाएं, मध्यम वर्ग, दलित और वंचितों को एनडीए पर भरोसा है.
पीएम मोदी ने आगे कहा कि एनडीए के लिए राष्ट्र पहले है, राष्ट्र की सुरक्षा पहले है, प्रगति पहले है और लोगों का सशक्तिकरण पहले है. एक तरह से NDA अटल जी की एक ओर विरासत है जो हमें जोड़े हुए है.