1. Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
नीरज चोपड़ा ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के नेशनल एथलेटिक्स सेंटर में नीरज ने 88.17 मीटर तक भाला फेंक गोल्ड पर कब्जा जमाया. नीरज की इस जीत के साथ ही देश में जश्न का माहौल है.
2. Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा को PM मोदी ने दी ट्वीट कर बधाई
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतने के लिए नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट किया कि प्रतिभाशाली नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता की मिसाल हैं. कई अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
3. Nuh Sobha Yatra: नूंह में चप्पे-चप्पे पर तैनात सुरक्षाबल
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से 28 अगस्त को शोभा यात्रा निकालने के ऐलान के बाद हरियाणा के नूंह में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. नूंह और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के भी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
4. उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में सावन के अंतिम सोमवार पर उमड़े भक्त, देखिए video
28 अगस्त को उज्जैन के महाकालेश्वर में जबरदस्त भीड़ है भक्त जन यहां शिव की खास पूजा-आराधना कर रहे हैं.देश के दूसरे शिव मंदिरों में भी भोले के भक्तों का तांता लगा हुआ है.
5. Rozgar Mela: रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को देशभर में 45 जगहों पर लगने वाले रोजगार मेले में 51,000 युवाओं को नौकरी का नियुक्ति पत्र देंगे. इस दौरान पीएम मोदी इन युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित भी करेंगे.
6. Rajasthan: कोटा में 5 घंटे में दो स्टूडेंट्स ने की आत्महत्या, टेस्ट लेने पर लगाई गई रोक
रविवार को राजस्थान के कोटा में टेस्ट सीरीज में कम नंबर आने से परेशान होकर दो स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर लिया. आत्महत्या की इस घटना के बाद जिला कलेक्टर ने कोचिंग्स में टेस्ट लेने पर रोक लगा दी है.
7. Rajasthan: राजस्थान में दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की हत्या, मचा हड़कंप
रविवार को दिनदहाड़े गैंगवार से राजस्थान एकबार फिर दहल गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अटल बंध थाना इलाके में हीरा दास चौराहे के पास दो बाइक सवार बदमाशों में हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने अजय झामरी को अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
8. Rahul Gandhi: 'राहुल गांधी होंगे PM पद के उम्मीदवार'... CM अशोक गहलोत का बड़ा दावा
विपक्षी दलों के गठबंधन INDIA की बैठक से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बताया है. मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम पद का उम्मीदवार बनाने का फैसला सभी राजनीतिक दलों ने काफी ज्यादा विचार-विमर्श करने के बाद किया है.
9. France Abaya Ban: फ्रांस के स्कूलों में अबाया नहीं पहनकर आ सकेंगी छात्राएं, बैन लगाने का हुआ फैसला
फ्रांस के स्कूलों में अब मुस्लिम छात्राएं अबाया पहनकर नहीं जा सकेंगी दरअसल यहां के स्कूलों में इसे बैन कर दिया गया है. अधिकारियों का कहना है कि फ्रांस एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र है जहां सख्त धर्मनिरपेक्ष कानून लागू हैं और अबाया स्कूल में यूनिफॉर्म के नियम के खिलाफ है.
10. Janhvi Kapoor ने पहले सीरियस रिलेशनशिप के बारें में खुलकर की बात, रिश्ते के खिलाफ थे पेरेंट्स
कुशा कपिल के स्वाइप राइड के नए एपिसोड में जान्हवी कपूर ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि माता-पिता बोनी कपूर और दिवगंत एक्ट्रेस श्री देवी इस रिश्ते के खिलाफ थे. जान्हवी ने कहा, 'मेरा पहला सीरियस बॉयफ्रेंड था जिससे मैं छुप-छुपकर और घर में झूठ बोलकर उससे मिला करती थी. लेकिन दुर्भाग्य से वह रिश्ता खत्म हो गया क्योंकि मुझे उसके लिए अपने घर में बहुत झूठ बोलने पड़ते थे.
G-20 Summit: दिल्ली में लगेंगे 6.75 लाख गमले, राजधानी की 61 सड़कों को सजाने की तैयारी