NEET UG Result 2023 Date: नीट यूजी के रिजल्ट्स का वेट कर रहे कैंडिडेट्स का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ( NTA) जल्दी ही परिणामों की घोषणा कर सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो ये रिजल्ट्स जून के दूसरे सप्ताह में जारी किए जाने थे लेकिन अब ये 15 या 16 जून को जारी किए जा सकते हैं. हालांकि, अभी रिजल्ट डेट और टाइम की ऑफिशियल कन्फर्मेशन होना बाकी है.
मालूम हो कि 7 मई को आयोजित हुई परीक्षा में देशभर के 20 लाख से ज्यादा बच्चे शामिल हुए थे.
मालूम हो कि पिछले साल NEET एग्जाम के लिए 18 लाख से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन किया था. नीट यूटी रिजल्ट के बेस पर ही कैंडिडेट्स को देशभर के कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में एडमिशन मिलेगा.
किसी भी अपडेट के लिए स्टूडेंट्स को रेगुलरली ऑफिशियली वेबसाइट को चेक करते रहना होगा. NEET 2023 Result download करने के बाद स्टूडेंट्स उसकी एक कॉपी अपने पास भी सेव करके रख लें.
एग्जाम के कुछ समय बाद ही प्रोविजनल आंसर की जारी हुई थी और जिन स्टूडेंट्स को उन पर आपत्तियां दर्ज करानी थीं, उन्हें 6 जून तक का समय प्रोवाइड किया गया था. फिलहाल कैंडिडेट्स के चैंलेंज को रिव्यू किया जा रहा है और उसके बाद ही रिजल्ट अनाउंस होंगे.