NEET 2022 Exam Scam: देशभर में मेडिकल में दाखिले के लिए हुई नीट परीक्षा (NEET Exam) में घोटालों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेडिकल की 1-1 सीट 20 लाख रुपये में बेची गई. खबर है कि चार राज्यों में बैठे माफिलाओं के एक रैकेट ने इसे अंजामि दिया है. इस मामले में केंद्रीय एजंसी सीबीआई (CBI) ने 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट् माने को कुछ लोगों को दिल्ली (Delhi) से भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 12 सांसदों ने की अलग गुट के रूप में मान्यता देने की मांग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हर सीट की कीमत 20 लाख रुपये है जिसमें से पांच लाख रुपये उसे 'बहुरुपिये' को दिए जाते हैं जो स्टूडेंट के बजाय परीक्षा में बैठकर का प्रश्नपत्र सॉल्व करता था. बाकी बचे हुए करीब 15 लाख रुपये बिचौलियों के साथ दूसरे लोगों में बांटे जाते थे.
ये भी पढ़ें: गर्भवती महिला को भर्ती नहीं किया, सड़क पर दिया बच्चे को जन्म
मामले के मास्टरमाइंड सुशील रंजन को सफरदजंग से गिरफ्तार किया था जो सॉल्वर्स की नियुक्ति करता था और पेमेंट प्राप्त करता था. अधिकारियों के अनुसार रैकेट बिहार, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा में भी सक्रिय है.इस मामले में 11 लोगों को नामजद किया गया है और दूसरे लोगों की तलाश जारी है.