NEET PG 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस (NEET PG 2023 Registration) की शुरुआत गुरुवार यानी पांच जनवरी 2023 से शुरू हो रही है. रजिस्ट्रेशन लिंक (Registration Link) ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर लाइव होगा. रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पांच जनवरी दोपहर तीन बजे से शुरू होगा और 25 जनवरी रात 11:55 तक कैंडिडेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. NEET PG की परीक्षा (Exam) पांच मार्च 2023 को आयोजित होगी जबकि नतीजे 31 मार्च 2023 को घोषित किए जाएंगे.
कैंडिडेट एलिजिबिलिटी (Cadidaate Eleigibility), फीस स्ट्रक्चर और बाकी अन्य जरूरी इन्फॉर्मेशन्स ब्रॉशर की मदद से देख सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा एफिलिएटेड इंस्टिट्यूट से जारी प्रोविजनल/ स्थाई MBBS डिग्री सर्टिफिकेट या MCI या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जीरी प्रोविजनल/ परमानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट होना जरूरी होगा.