NEET Row: नीट मामले पर शिवसेना (UBT) के सांसद संजय राउत ने शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को घेरा है. राउत ने कहा कि 'धर्मेंद्र प्रधान की ये बड़ी नाकामी है, वे तुरंत इस्तीफा दें.'
एंटी पेपर लीक कानून लागू होने पर संजय ने कहा, 'एंटी टेररिस्ट, एंटी करप्शन कानून भी इसके पहले लाए गए, लेकिन इससे काम नहीं चल रहा है. भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, महंगाई बढ़ रही है, पेपर लीक हो रहा है. सब कुछ हो रहा है. सरकार कानून बनानी है और इस कानून की धज्जियां भी उन्हीं के लोग उड़ाते हैं.'
'पेपर लीक होने के बाद धर्मेंद्र प्रधान की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने पद से इस्तीफा दें.'