केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने NEET में कथित धांधली को लेकर कहा कि किसी भी गुनहगार को छोड़ा नहीं जाएगा. उसे कठोर से कठोर दंड दिया जाएगा. ओडिशा के संबलपुर में धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'NEET के संबंध में 2 प्रकार की अव्यवस्था का विषय सामने आया है. प्रारंभिक जानकारी थी कि कुछ छात्रों को कम समय मिलने के कारण उनको ग्रेस नंबर दिए गए. दूसरा कि 2 जगहों पर कुछ गड़बड़ियां सामने आई हैं. मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि इसे भी सरकार ने गंभीरता के साथ लिया है.'
उन्होंने आगे कहा, 'हमें जानकारी मिली है, हम सारे विषयों को एक निर्णायक स्थिति तक ले जाएंगे. उसमें जो भी बड़े अधिकारी होंगे उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा. NTA में बहुत सुधार की आवश्यकता है. सरकार इस पर चिंता कर रही है. किसी गुनहगार को छोड़ा नहीं जाएगा, उनको कठोर से कठोर दंड मिलेगा.'
बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक और नकल मामले में बिहार में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) और पटना पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इसे भी पढ़ें- INDIA गठबंधन का Lok Sabha Speaker पद की मांग करना आपत्तिजनक है- के.सी. त्यागी