NEET Row: नीट पेपर लीक मामले की जांच में जुटी सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. सीबीआई ने हजारीबाग से ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसाल उल हक और वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम को गिरफ्तार किया है. सीबीआई की टीम दोनों को लेकर बिहार के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले सीबीआई ने दोनों से पूछताछ की थी. सूत्रों की मानें तो एहसान उल हक NTA का सिटी कोऑर्डिनेटर था और इम्तियाज वाइस प्रिंसिपल के साथ इस स्कूल के सेंटर का कोऑर्डिनेटर था.
दरअसल, नीट पेपर लीक मामले की जांच के दौरान बिहार पुलिस को गिरफ्तार अभ्यर्थियों के घर से अधजले कागजात मिले थे, इसमें प्रश्नपत्र की फोटोकॉपी भी थी. इसके बाद बिहार की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने इन जले हुए कागजात का मिलान एनटीए द्वारा उपलब्ध कराए गए मूल प्रश्नपत्र से किया, जिसमें अधजले कागजात में 68 प्रश्न मूल प्रश्नपत्र से हूबहू पाए गए.
आगे की जांच में सामने आया कि पुलिस को जो प्रश्नपत्र मिले हैं, वे हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के बुकलेट से मेल खाते हैं. इसके बाद से ही ओएसिस स्कूल पर सीबीआई की नजर है.
इसे भी पढ़ें- Rajya Sabha में बेहोश हो गयीं कांग्रेस सांसद फूलो देवी नेताम, RML अस्पताल ले जाया गया