NEET-UG पर मचे घमासान के बीच 1563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोर कार्ड रद्द किए गए हैं.केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 1563 NEET-UG 2024 उम्मीदवारों के स्कोर-कार्ड रद्द करने का फैसला लिया गया है और ग्रेस मार्क्स दिए इन छात्रों को दोबारा परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. वहीं NTA ने सुप्रीम कोर्ट में ग्रेस मार्क हटाने की बात कही है.
मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET UG 2024 के नतीजों पर घमासान मचा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "NEET में कोई भ्रष्टाचार नहीं हैं और कोई पेपर लीक नहीं हुआ." धर्मेंद्र प्रधान ने कहा NTA ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष रखा है और मामले पर पारदर्शिता से कार्रवाई होगी.
बता दें कि इससे पहले NEET UG 2024 के नतीजों में कथित गड़बड़ी को लेकर राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखा था और इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी. प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने लेटर में लिखा, "NTA पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं, जब हुआ तो पेपर लीक होने के आरोप सामने आए और अब छात्रों को मनमाने रूप से ग्रेस मार्क्स दिए जाने के भी आरोप लग रहे हैं."