Jayant Sinha: भाजपा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद जयंत सिन्हा पर निशाना साधते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है. सांसद जयंत सिन्हा को कारण बताओ नोटिस जारी कर 2 दिन के अंदर जवाब मांगा गया है.
इस संबंध में बीजेपी झारखंड प्रदेश ने एक नोटिस जारी किया है जिसमें लिखा है- "जब से पार्टी ने मनीष जयसवाल को हज़ारीबाग़ लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है तब से आप संगठनात्मक कार्यों और चुनाव प्रचार में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. इसके बावजूद इस लोकतंत्र के महापर्व में आपने अपने मताधिकार का प्रयोग करना भी उचित नहीं समझा. आपके आचरण से पार्टी की छवि खराब हुई है.''
इसे भी पढ़ें- Lokshabha Elections: PM मोदी ने जताया वोटर्स का आभार, किस पर लगाया वोट बैंक की राजनीति का आरोप?