Nepal Airlines: यात्रियों की फ्लाइट छूटने की अनेकों कहानी आपने सुनी होगी. लेकिन आज हम आपको इसकी एक दिलचस्प कहानी सुनाते हैं. वाक्या भारत के पड़ोसी मुल्क नेपाल का है जहां नेपाल एयरलाइन (Nepal Airlines) की फ्लाइट ने दुबई (Dubai) के लिए समय से दो घंटे पहले उड़ान भर दी, जिस वजह से 31 यात्री दुबई नहीं जा पाए और काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फंसे रह गए.
दरअसल, इस फ्लाइट में प्रधानमंत्री प्रचंड (PM Prachanda) सवार थे. वह दुबई में आयोजित किए जा रहे COP 28 के 28वें सम्मेलन में गुरुवार रात 9.30 बजे नेपाल के काठमांडू इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी.
VVIP सवारी होने की वजह से एयरलाइन को तय समय से पहले उड़ान भरनी पड़ी और इसका खामेयाजा 31 यात्रियों को फ्लाइट मिस कर के उठाना पड़ा. हालांकि बाद में नेपाल एयरलाइंस ने एक नोटिस में यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांग ली.
Breaking News Today in Hindi LIVE: देश-दुनिया की बड़ी खबरें, पढ़ें 1 दिसंबर की ब्रेकिंग न्यूज़