11 Crore Aadhaar Data Leak: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की (PM-Kisan) वेबसाइट से 11 करोड़ से ज्यादा किसानों का आधार डेटा लीक (Aadhaar Data Leak) होने की खबर है.
सुरक्षा रिसर्चर अतुल नायर ने दावा किया है कि पीएम-किसान की वेबसाइट के डैशबोर्ड फीचर में एक एंडपॉइंट है...जो क्षेत्र के आधार पर सभी किसानों के आधार नंबर को एक्सपोज कर रहा था. हैकर इस डेटा का आसानी से इस्तेमाल कर सकता है.
ये भी पढ़ें| Satyendar Jain बोले- Corona से मेरी याददाश्त चली गई, Anurag Thakur ने पूछा- तो फिर मंत्री कैसे बने हुए?
इस सैंपल में किसानों के आधार नंबर और दूसरे डेटा की डिटेल्स मौजूद हैं. उन्होंने इस डेटा को TechCrunch से शेयर किया.
बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सरकार की ओर से किसानों की मदद के लिए उठाया गया एक कदम है. इस योजना के तहत किसानों को साल में 6000 रुपये की सरकारी मदद मिलती है.