New CJI of India : भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) एन. वी. रमणा ने गुरुवार को अपने उत्तराधिकारी के तौर पर न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित के नाम की सिफारिश की है. प्रधान न्यायाधीश ने निजी तौर पर अनुशंसा पत्र की कॉपी न्यायमूर्ति ललित को सौंपी.
ये भी देखें- आखिर जबरदस्ती टीका लगाने पर सुप्रीम कोर्ट, अब करना होगा ये काम
न्यायमूर्ति रमणा ने 24 अप्रैल 2021 को देश के 48वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में अपना पद संभाला था. उन्होंने अपने पूर्ववर्ती न्यायमूर्ति एस. ए. बोबड़े की जगह ली थी. सीजेआई 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं.
न्यायमूर्ति ललित के अगला सीजेआई नियुक्त होने पर उनका कार्यकाल तीन महीने से भी कम का होगा, क्योंकि वह इस साल आठ नवंबर को रिटायर होंगे.
ये भी देखें- Delhi Liquor News: दिल्ली के आधे जोन में शराब दुकानें बंद, लाइसेंस लौटा रहे वेंडर- जानिए क्या होगा आगे