कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले के बीच दिल्ली सरकार (Delhi govt) ने स्कूलों में कोरोना से निपटने की तैयारी कर ली है. सरकार ने स्कूल बिना बंद किए इस महामारी से कैसे लड़ा जाए इसके लिए नई गाइडलाइन तैयार की है. इसमें स्कूलों में अलग से क्वारंटीन रूम बनाने से लेकर शिक्षकों द्वारा रोजाना बच्चों से उनका और उनके परिवार का हाल पूछने तक जैसे नियम शामिल हैं.
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में बीते दिनों फैसला लिया गया था कि अब राजधानी के स्कूल कोरोना के चलते बंद नहीं किए जाएंगे बल्कि नए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) को तैयार किया जाएगा. इस SOP के आधार पर ही स्कूलों में कोरोना से निपटने की तैयारी होगी. इसी के तहत दिल्ली सरकार ने शुक्रवार को सात बिंदुओं वाली एसओपी जारी की है.
दिनभर की खबरों के लिए यहां पढ़ें
दिल्ली सरकार की नई गाइडलाइन
स्कूल प्रबंधन समिति और पैरंट्स-टीचर्स असोसिएशन के साथ बैठक करने की सलाह
स्टूडेंट्स आपस में लंच और किताबें शेयर न करें
लक्षणों की समय-समय पर जांच हो
किसी में लक्षण मिलते हैं तो उसकी एंट्री पर तुरंत रोक लगे
स्कूल के हेड को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी स्टूडेंट्स, स्टाफ, गेस्ट्स चेहरे पर सही तरीके से मास्क लगाएं
स्कूलों में समय-समय पर सैनिटाइजेशन होता रहे
किसी में कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाते हैं तो जोनल डिस्ट्रिक्ट अथॉरिटी को जानकारी दें
स्कूलों में क्वारंटीन रूम बने, रूटीन गेस्ट्स की संख्या में कमी लाने और कोविड-19 के बारे में अवेयरनेस ड्राइव चलाया जाए
ये भी पढ़ें:दिल्ली पहुंचे ब्रिटेन के PM Boris Johnson मोदी से बोले- Narendra, My Khaas Dost!