दिल्ली में एक बार फिर Covid-19 मास्क ( Covid-19 masks ) अनिवार्य हो गया है. मास्क न पहनने पर 500 रुपये का जुर्माना ( penalty of ₹500 for not wearing mask ) देना होगा. यह फैसला Delhi Disaster Management Authority ने बुधवार को मीटिंग में लिया. बता दें कि दिल्ली में एक बार फिर से Covid-19 के केस तेजी से सामने आ रहे हैं.
अथॉरिटी ने तय किया है कि स्कूलों की ऑफलाइन क्लास जारी रहेगी. सोशल गैदरिंग पर किसी तरह का बैन नहीं है लेकिन इनपर प्रशासन की नजर रहेगी. मंगलवार को, दिल्ली में Covid-19 के 632 ताजा केस सामने आए जबकि पॉजिटिविटी रेट 4.42% रहा. वहीं मंगलवार को 501 केस सामने आए थे जबकि पॉजिटिविटी रेट 7.72% था.
11 अप्रैल और 18 अप्रैल के बीच दिल्ली में Covid केस तिगुने हो गए. इसी वजह से प्रशासन के माथे पर चिंता की लकीरें फिर से गहरा गईं. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मंगलवार को आश्वासन दिया था कि सरकार जुर्माना वापस लाने की योजना नहीं बना रही है, लेकिन इसके बाद ही यह फैसला फिर लागू हो गया.
ये भी देखें - Corona Updates: कोरोना मामलों में 66 प्रतिशत उछाल, दिल्ली-मुंबई ने तोड़े रिकॉर्ड