New Criminal Laws: दिल्ली पुलिस तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने के लिए पूरी तरह तैयार है जो सोमवार से पूरे देश में प्रभावी हो जाएंगे. तीन नये आपराधिक कानून सोमवार से देशभर में लागू हो जाएंगे, जिससे भारत की आपराधिक न्याय प्रणाली में व्यापक बदलाव के लिए लाया गया है. इसके साथ औपनिवेशिक काल के कानूनों का अंत भी हो जाएगा.
भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम ब्रिटिश काल के क्रमश: भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम का स्थान लेंगे. दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "नये कानूनों को समझने के लिए उचित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को नये कानूनों को समझने के लिए पुस्तिका दी गई है."
इस साल जनवरी में दिल्ली पुलिसकर्मियों के लिए कानूनों का अध्ययन करने और अध्ययन सामग्री तैयार करने के लिए 14 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. समिति का नेतृत्व विशेष पुलिस आयुक्त छाया शर्मा ने किया. अधिकारी ने बताया कि पिछले 15 दिनों में दिल्ली के पुलिसकर्मियों ने एक परीक्षण प्रक्रिया शुरू की है, जिसके तहत उन्होंने 'डमी प्राथमिकी' दर्ज की हैं.