वैक्सीन की तीसरी डोज (third dose of vaccine) को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है. जिसके तहत अब प्रिकॉशन डोज (Precaution Dose) को लेने के लिए 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को डॉक्टर का सर्टिफिकेट (doctor's certificate) नहीं दिखाना होगा. हालांकि इसके साथ सरकार ने ये भी कहा है कि ऐसे लोगों को डोज लेने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
इसके साथ ही मंत्रालय ने यह भी बताया है कि 3 जनवरी से 15-18 साल के बच्चों को लगने वाले डोज के लिए ऑनलाइन और ऑन-साइट दोनों तरह से अपॉइंटमेंट बुक किए जा सकेंगे। वैक्सीन उपलब्ध होने पर ही ऑन-साइट अपॉइंटमेंट मिलेगा. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के CEO और कोविन चीफ डॉ. आर एस शर्मा ने सोमवार को बताया कि कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन की तीसरी प्रिकॉशन डोज के लिए वही लोग अप्लाई कर सकेंगे, जिन्हें कोरोना की दूसरी डोज लगे हुए 9 महीने बीत चुके हैं और जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Corona Update: तीसरी लहर के संकेत, मुंबई में करीब 14 सौ तो दिल्ली में 500 नए कोरोना केस दर्ज
सरकार ने ये भी साफ किया है कि अगले साल उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होने वाले कर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर्स (frontline works) की कैटेगरी में शामिल किया जाएगा और उन्हें प्रीकॉशन डोज लगाई जाएगी.