दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में छात्रों के लिए अनुशासन के नए नियम बनाए गए हैं, नए नियमों के मुताबिक, परिसर में धरना देने पर छात्रों पर 20,000 रुपए का जुर्माना और हिंसा करने पर उनका दाखिला रद्द किया जा सकता है या 30,000 रुपए का जुर्माना लगाया जा सकता है.
दस पन्नों के ‘जेएनयू के छात्रों के लिए अनुशासन के नियम और उचित आचरण’ में विरोध प्रदर्शन और जालसाजी जैसे कई कामों के लिए सजा निर्धारित की गई है और अनुशासन का उल्लंघन करने संबंधी जांच प्रक्रिया का जिक्र किया गया है. दस्तावेज के अनुसार, ये नियम तीन फरवरी को लागू हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में पीएम मोदी पर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को दिखाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शनों के बाद लागू किए गए है.