मऊ के पूर्व विधायक और बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के खिलाफ गाजीपुर की मोहम्मदाबाद कोतवाली में हत्या का एक नया केस (murder case) दर्ज किया गया है. यह मुकदमा उसरी चट्टी कांड (Usri Chatti Case) से जुड़ा है. यह मामला मृतक मनोज राय के पिता ने दर्ज करवाया है. स्थानीय पुलिस सूत्रों से इस केस की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें : Lucknow Airport: राजधानी लखनऊ में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, हिरासत में एक संदिग्ध
मृतक मनोज राय के पिता शैलेंद्र राय ने अपनी तहरीर में तत्कालीन मऊ विधायक मुख्तार अंसारी पर 15 जुलाई 2001 में मनोज राय की हत्या करने का आरोप लगाया है. 2001 में प्राथमिक जांच में मनोज राय की गोली लगने से हत्या की पुष्टि भी हुई थी. 21 साल बाद मोहम्मदाबाद कोतवाली में उसी मनोज राय की हत्या का केस आईपीसी की धारा 302, 147, 148, 149 के तहत दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : BBC Documentary: पीएम मोदी पर बनी BBC की डॉक्यूमेंट्री पर एक्शन, ट्विटर-यूट्यूब लिंक ब्लॉक किए गए-सूत्र
दरअसल, 15 जुलाई 2001 को उस हत्याकांड के दौरान तत्कालीन विधायक मुख्तार अंसारी के काफिले पर गोली चली थी और उसमें उनके सरकारी गनर समेत दो लोगों की मौत हुई थी और 8 से 9 लोग घायल हुए थे, जबकि एक तीसरा व्यक्ति मनोज राय भी उसी शूटआउट में मारा गया था. अब पुलिस इस मामले में मनोज राय हत्याकांड का भी एक केस अलग से दर्ज कर चुकी है जिसमें मुख्तार की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही हैं.