New Parliament Building: नए संसद भवन (New Parliament) के उद्घाटन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) विपक्षी पार्टियां के निशाने पर हैं. कांग्रेस (congress), आरजेडी (rjd) और जेडीयू (jdu) से लेकर एनसीपी तक सभी ने पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन किए जाने पर रविवार को नाराजगी जताई. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने बीजेपी पर संसद में वीर सावरकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने को लेकर तंज कसा.
ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले- नई संसद के कण-कण में बसा है भारत
उन्होंने कहा कि "सावरकर को वीर कहा जा रहा है. उस सावरकर को जिसने 5 बार माफी मांगी. 65 रुपया अंग्रेजों से पेंशन लिया. ये नए अवतार हैं." नीरज कुमार ने कहा कि हिंदू मंदिरों को तोड़ने का कलंक लेने वाले मोदी ने सेंट्रल हॉल की भूमिका को खत्म कर दिया. इसलिए कि उसमें नेहरू, अम्बेडकर, सरदार को याद किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि "यह कलंका का इतिहास लिखा जा रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी इतिहास बदलने की तैयारी कर रही है."