New Parliament Building: नए संसद भवन पर सियासत बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में संसद भवन में लगाई गए 'अखंड भारत' (akhand bhaarat) की एक तस्वीर को लेकर पड़ोसी देश (padosi desh) में विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, चार दिवसीय भारत दौरे पर नेपाल (Nepal) के पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachanda) थे. इसी बीच नेपाल में 'अखंड भारत' की एक तस्वीर को विवाद खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: कांग्रेस ने रेलमंत्री से मांगा इस्तीफा, कहा-'हादसे की चेतावनी को किया अनदेखा'
बता दें कि भवन में एक तस्वीर है, जिसे 'अखंड भारत'बताया गया है. इस तस्वीर में गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी और कपिलवस्तु को भारत का हिस्सा दिखा गया है. जिसे देखकर नेपाल के राजनीतिक दल भड़क गये. नेपाल के लोगों का कहना है कि भवन में लगी तस्वीर को देखकर ऐसा लग रहा है कि भारत इस क्षेत्र पर अपना दावा कर रहा है. गौरतलब है लुंबिनी को नेपाल अपने नक़्शे में एक सांस्कृतिक केंद्र के रूप में दिखाता रहा है.
इसके अलावा पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने इस तस्वीर पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री समेत बीजेपी नेताओं के बयान से हम स्तब्ध हैं. यह तस्वीर भारत की विस्तारवादी मानसिकता को दिखाता है.यह बताता है कि भारत न केवल अपने पड़ोसी देशों बल्कि अपने धार्मिक अल्पसंख्यकों की पहचान और संस्कृति को भी अपना गुलाम बनाना चाहता है.