New Parliament Building Inauguration: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह की शुरुआत पूजा और हवन के साथ शुरू हो गया है. रविवार सुबह साढ़े 7 बजे पीएम मोदी (PM MODI) वैदिक, रीति-रिवाजों के साथ पूजा में शामिल हुई. इस दौरान वे धोती और कुर्ता में नजर आए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे. नए संसद भवन पहुंचने पर उन्होंने सबसे पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाकर उन्हें पुष्प अर्पित किया.