देश (country) के लोकतंत्र (democracy) का सबसे बड़ा मंदिर यानी संसद भवन (new Parliament House)बनकर बस तैयार होने ही वाला है. केन्द्र सरकार (Central Government) ने नए संसद भवन की शानदार तस्वीरें (pictures) जारी की हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि नई संसद पुरानी संसद की तुलना में काफी बड़ी है. बताया जा रहा है कि नए संसद भवन में 800 सांसदों के बैठने की जगह है.नए संसद भवन में लोकसभा फ्लोर को राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर डिजाइन किया गया है. दीवार पर भी खास प्रकार की आकृतियां बनाई गई हैं.
Vande Bharat Train: पश्चिम बंगाल में फिर हुआ वंदे भारत ट्रेन पर पथराव,दहशत में यात्री
1200 करोड़ रुपये खर्च कर इस नए संसद भवन को तैयार किया गया है. ये नया संसद भवन सिर्फ दिखने में ही सुंदर नहीं है, सुरक्षा के लिहाज से भी काफी मजबूत है. नया संसद भवन पूरी तरह भूकंपरोधी है.नए संसद भवन का डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है.